मदरसों को लेकर बाहरी फंडिंग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में विशेष कमेटियां बनाई है जो एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तरांखड पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान मदरसों में पढ़ने वाले बाहरी राज्यों से आए छात्रों का सत्यापन किया जाएगा। आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे के मुताबिक राज्य में करीब 400 से ज्यादा रजिस्टर्ड मदरसे है लेकिन कई मदरसे अवैध तौर से संचालित किए गए हैं। उनके मुताबिक इन अवैध मदरसों की विशेष जांच होगी और उनकी फंडिंग कहां से हो रही है इसकी जांच की जाएगी।
जनता से सहयोग की अपील- पुलिस
पुलिस को साफ निर्देश दिए गए है कि इस मामले में कोई अनिमियतता न बरतें। उन्होने जनता से भी सहयोग की अपील की है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दी जाए। उन्होंने साफ किया कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी और इसका उद्देश्य केवल अनियमितताओं को रोकना है किसी विशेष समुदाय को निशाना बनाना नहीं है। कमेटी एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।