उत्तराखंड निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 दिसंबर को तारीखों का ऐलान किया। राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी जबकि वोटों की गिनती दो दिन बाद 25 जनवरी को होगी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगी। इसके बाद 3 जनवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी को पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे। और 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी और नतीजों की ऐलान हो जाएगा।