लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के महू में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस है जो संविधान को मानती है और इसके लिए लड़ रही है दूसरी बीजेपी और आरएसएस है जो संविधान के खिलाफ है। इसे कमजोर करते है और खत्म करना चाहते हैं। संविधान सिर्फ एक किताब नहीं इससे हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी सोच है इसमें अंबेडकर जी, महात्मा गांधी, भगवान बुद्ध, फुले जी जैसे महापुरुषों की आवाज है।
बीजेपी आजादी के पहले वाला हिंदुस्तान चाहती है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा जिस दिन संविधान खत्म हो जाएगा उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलितों के लिए आदिवासियों के लिए कुछ नहीं बचेगा। आजादी से पहले देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास कोई अधिकार नहीं थे सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास अधिकार थे। आजादी के बाद संविधान बना तो देश में सभी को अधिकार मिले। बीजेपी और आरएसएस के लोग आजादी के पहले जैसा हिंदुस्तान चाहते हैं जहां लोगों को कोई अधिकार न हों सिर्फ अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों के पास सारे अधिकार हों।
जीएसटी गरीबों को खत्म करने का हथियार- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की योजना गरीबों को खत्म करने का हथियार है। लाखों करोड़ो रुपया अरबपतियों के अकाउंट में जाता है। सारा का सारा पैसा अडानी और अंबानी के जेब में जाता है। बीजेपी और आरएसएस के लोग चाहते हैं आपको कोई अधिकार नहीं मिले ये जो शिक्षा, स्वास्थ्य प्राइवेट हो रहा है इसके मालिक कौन है।