जबलपुर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर जिले के बरगी के मनकेडी गांव में वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इस मौके सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी घोषणाएं की I
उन्होंने कहा कि अपने साहस और शौर्य से रानी अवंती बाई ने विरोधी सेनाओं को कई बार परास्त किया था, इसलिए उनकी शौर्यगाधा अब स्कूलों के पाठ्यक्रमें में पढ़ाई जाएगी I इसके अलावा रानी अवंतीबाई की जन्मस्थली मनकेड़ी के पास रानी की वीरागाथा को बयान करते हुए स्मारक और पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को उनके बलिदान के बारे में पता चले I इस दौरान मुख्यमंत्री ने आजादी की लड़ाई को लेकर बिना नाम लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले केवल एक ही परिवार से जुड़े महापुरुषों की जीवनी पढ़ाई गई I जो पार्टी पहले 50 साल तक यहां राज करती रही, उसने सिर्फ यही दर्शाया कि आजादी की लड़ाई में एक ही खानदान का योगदान है, वो नेहरू जी और इंदिरा गांधी है I लेकिन हम भीमा नायक, वीरांगना रानी अनंती बाई, सरदार भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर को भूल गए, हम इन लोगों को भूल नहीं सकते है I
सीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दूंगा कि ऐसे सारे शहीदों के अब स्मारक बनाए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का नाम हमने राजा रघुनाथ शाह, शंकर शाह के नाम पर रखने का काम किया है I