मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। कोर्ट के निर्देश का पालन करते
हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में अल्लू अर्जुन 04 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर हुए। कोर्ट के आदेश के बाद अल्लू अर्जुन ने 50-50 हजार रुपये के दो जमानती पेश किए। कोर्ट ने उन्हें कल सशर्त जमानत दी थी। इसमें कहा गया है कि उन्हें हर हफ्ते कोर्ट में जाकर हस्ताक्षर करने होंगे और देश से बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
शुक्रवार कोअल्लू-अर्जुन को मिली थी जमानत
हैदराबाद की अदालत ने शुक्रवार को अल्लू-अर्जुन को नियमित जमानत दी थी। कोर्ट ने अल्लू-अर्जुन और पुलिस के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुनाया। कोर्ट ने अल्लू-अर्जुन को 50 हजार रुपये के दो मुचलके और समान राशि का एक व्यक्तिगत बांड जमा करने का निर्देश दिया था। अभिनेता को जांच में किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न न करने और गवाहों को प्रभावित करने से बचने का निर्देश दिया गया है। कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि याचिकाकर्ता को जांच में पूर्ण सहयोग करना होगा और मामले में गवाहों पर दबाव डालने की कोशिश नहीं करनी होगी। कोर्ट ने ये भी कहा कि अभिनेता को अपना आवासीय पता बदलने से पहले अदालत को सूचित करना होगा और बिना अनुमति के देश छोड़ने की इजाजत नहीं होगी।
संध्या थिएटर भगदड़ में अल्लू-अर्जुन हुए थे गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने अल्लू-अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अल्लू से पूछताछ भी की थी। हालांकि अल्लू-अर्जुन ने आरोपों से इनकार किया था। भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका बेटा गंभीर तौर पर घायल हुआ जिसका इलाज चल रहा है। मामले में अल्लू-अर्जुन और पुष्पा 2 के निर्माताओं ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा देने की घोषणा की थी।