WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के तहत लोग चैट्स या ग्रुप्स में मैसेज को पिन कर पाएंगे. नए फीचर की मदद से अब ग्रुप्स में इंपॉर्टेंट मैसेज को ऑर्गेनाइज करना आसान हो जाएगा. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. ये ऐप चलाना इतना आसान है कि आज हर व्यक्ति के फोन में आपको ये ऐप्लीकेशन देखने को मिलेगी.
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत यूजर्स चैट या ग्रुप्स में मैसेज को पिन कर पाएंगे. WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें ये दिख रहा है कि किसी ने पिन फीचर का इस्तेमाल चैट में किया है. फिलहाल इस फीचर पर काम जारी है जो नए अपडेट्स में लाइव किया जाएगा. सरल भाषा में बस आप इतना समझ लीजिए कि नए फीचर के आने के बाद आप एक दूसरे के इम्पोर्टेन्ट मैसेज को पिन कर पाएंगे और जरूरत के वक्त आपको इन्हें खोजने की आवश्यकता नहीं होगी.
जल्द 5 चैट्स को कर पाएंगे पिन
News Reels
वॉट्सऐप में अभी आप केवल सिर्फ तीन चैट्स को पिन कर पाते हैं जो जल्द बढ़कर 5 हो जाएगा. यानी अब यूजर्स 5 चैट्स को पिन कर पाएंगे. पिन फीचर से ये फायदा होता है कि जिन लोगों से आप लगातार कामकाज के चलते बात करते हैं उन्हें बार-बार सर्च नहीं करना पड़ता. वे टॉप पर बने रहते हैं और काम फटाफट होता है. यानी सरल शब्दों में कहें तो काम ऑर्गेनाइज रहता है.
स्टेटस पर लगाएं वॉइस नोट
वॉट्सऐप पर जल्द यूजर्स को स्टेटस पर वॉइस नोट, स्टेटस को रिपोर्ट और टेक्स्ट फोंट में बदलाव आदि करने की सुविधा मिलेगी. यूजर्स केवल 30 सेकंड तक के ऑडियो क्लिप बतौर स्टेटस नए अपडेट के बाद लगा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: