विक्की कौशल की फिल्म “सैम बहादुर” 1 दिसंबर से सिनेमाघरों में जनता के बीच आने वाली है. इसमें विक्की कौशल का लुक बड़ी सुर्खियों में है . साथ ही विक्की कौशल के फैंस का इस फिल्म को लेकर लेकर जबरदस्त क्रेज भी लगातार देखने को मिल रहा है।
वहीं फिल्म रिलीज से पहले इसका प्रीमियर हाल ही में आयोजित किया गया था, जिसमें सेलेब्स ने फिल्म की काफी तारीफें की. उरी के बाद विक्की कौशल की इस फिल्म को फैंस से काफी प्यार मिलने की उम्मीद है. अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने इसे भाई की सर्वश्रेष्ठ फिल्म माना है।
अभिषेक ने विक्की के प्रति अपने प्रेम को जताते हुए कहा, “मैंने बीती रात सैम बहादुर देखी और इस फिल्म ने मुझे काफी रुलाया है, हंसाया है, इंस्पायर भी किया है। मेरी फेवरेट मेघना गुलजार ने इसे पर्दे पर बेहद बखूबी और खूबसूरती से उतारा है. सैम मानेकशॉ के किरदार ने जो कुछ किया और हासिल किया उसकी विशालता हैरान करने वाली है!”
सनी कौशल ने भी भाई विक्की के फिलमें में बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफें की हैं और उन्होंने इस फिल्म को अमेजिंग बताया है। सनी ने लिखा, “क्या तो फिल्म है ये, बेहद ही अमेजिंग और जबरदस्त। सैम बहादुर फिल्म बनाने के लिए थैंक्यू मेघना गुलजार।”
सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और इसमें रियल लोकेशन्स और आर्मी मेन के साथ शूट किया गया है। इस फिल्म में विक्की कौशल
कौन हैं सैम मानेकशॉ
सैम हॉरमुसजी फेमजी जमशेदजी मानेकशॉ जिन्हें सैम बहादुर के नाम से भी जाना जाता है, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष थे और भारतीय सेना के पहले एयर फील्ड मार्शल थे। उनकी सक्रिय सैन्य करियर द्वितीय विश्वयुद्ध से आरंभ होकर चार दशकों और पांच युद्धों तक रहीं.