सीएम धामी के नेतृत्व में लिए गए निर्णय छात्रों के लिए वृद्धि, ‘मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना’ में परिवर्तन और महत्वपूर्ण नीतियों की स्वीकृति लेकर उत्तराखंड के विकास की राह खोलते हैं।
देहरादून: सीएम धामी के नेतृत्व में आज सचिवालय में एक महत्वपूर्ण मंत्रिमंडलीय बैठक हुई। इस बैठक का महत्त्व हाल ही में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के बाद था। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उसमें यूपीएससी और डिफेंस फोर्सेस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वित्तीय सहायता में वृद्धि की गई, 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये।
साथ ही, ‘मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना’ में बदलाव किया गया है। पहले जो किट दो बालिकाओं के जन्म पर दी जाती थी, अब वह दो बच्चों के जन्म पर मिलेगी। इसके अतिरिक्त, घर बनाने के नियमों में संशोधन किया गया है, नदियों और नालों के किनारे घर बनाने की दूरी को 50 मीटर से 5 मीटर किया गया है।
मंत्रिमंडलीय बैठक में कैबिनेट मंत्रियों ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए:
- 327 नई पदों के लिए नियुक्ति देने की मंजूरी दी गई है, जो की रेवेन्यू पुलिस के बजाय रेगुलर पुलिस के लिए होंगे।
- 30 जून 2024 तक शिथिलीकरण नीति को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
- बीकेटीसी के लिए दो नियमावली को मंजूरी दी गई है।
- मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट की कार्यकाल बढ़ाकर दो साल की की गई है।
- प्रदेश में 60 ब्लॉकों में वेटनरी मोबाइल वैन की सुविधा दी जाएगी। बाकी जगहों पर राज्य सरकार वह खर्च उठाएगी।