निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा दावा, कहा ‘यूपी के शहरों का हो चुका हैं कायाकल्प’

उन्नाव, यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से निकाय चुनाव के प्रचार में जुट गए I उन्नाव में सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया I

सीएम योगी ने कहा कि यूपी नगर निकाय का चुनाव छोटा नहीं है, जहां छह करोड़ की आबादी निवास करती हो, उसे छोटा कैसे कह सकते हैं, इसलिए मैं आप सबके पास अपील करने आया हूं, डबल इंजन नहीं ट्रिपल इंजन लगा दीजिए और विकास की गंगा बह जाएगी I

सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अब किसी भी प्रकार के माफिया-अपराधी, भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचारी के लिए जगह नहीं है, याद करिए 2014 के पहले क्या स्थिति थी, लोग शक की नजर से देखते थे, लोग विश्वास नहीं करते थे, कहीं भी आतंकी हमले होते थे, कहीं भी घुसपैठ हो जाती थी I इतना ही नहीं, भारत में नौजवानों के सामने पहचान का संकट था, लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद आज भारत को दुनिया सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में देख रही है, भारत के लोग कहीं जाते हैं तो लोग सम्मान की नजर से देखते हैं I

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले दुकाने 5 बजे बंद हो जाती थी, लेकिन अब बदलाव आया तो दुकाने रात भर खुली रहती हैं, माफियाओं की कमर टूट रही है I उन्होंने कहा कि पीएम सड़क योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को ब्याज मुक्त ऋण देने का काम किया जा रहा है, हम लोग पेंशन देने का भी काम कर रहे हैं, उन्नाव में 359 परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं I

इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगनणा की जयंती पर उनको याद किया औऱ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी, इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा का प्रदेश के विकास के लिए विजन स्पष्ट था I

One thought on “निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा दावा, कहा ‘यूपी के शहरों का हो चुका हैं कायाकल्प’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *