यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, प्रशांत कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। कुमार वर्तमान कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक विजय कुमार का स्थान लेंगे, जो बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे पहले यह घोषणा की गई थी कि प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
300 से ज्यादा एनकाउंटर किए
प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और बिहार के रहने वाले हैं। वह अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में खतरनाक संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग का आतंक था। आईपीएस प्रशांत ने टीम के साथ मिलकर इस गैंग के कई अपराधियों का खात्मा किया।
कौन-कौन थे डीजीपी पद के दावेदार?
आईपीएस प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने के बाद लगातार चौथी बार यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति की गई है। आईपीएस प्रशांत कुमार के अलावा डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी जेल एसएन साबत और डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा भी डीजीपी पद के दावेदार थे।