एनडिए की बैठक के बाद भी चाचा-भतीजे में जुबानी जंग जारी, चाचा के बयान पर भतीजे का करारा जबाब

एनडीए की बैठक में चाचा-भतीजे हाजीपुर सीट पर घमासान को लेकर बिहार में काफी सियासी सरगर्मी रही। नीतीश कुमार ने अपनी नाराजगी पर चुप्पी तोड़ी तो चिराग और पशुपति ने गले मिलकर सबका ध्यान खींचा। 

पटना: अभी चंद रोज ही हुवे जब एनडिए ने एलजेपी के दोनो गुटो के प्रमुख को अपनी मिटींग मे बुलाई थी और लगा था कि चाचा भतिजे की लड़ाई अब खत्म हो जायेगी, लेकिन ऐसा हुवा नहीं ।बेशक  काफी राजनीतिक तामझाम के बाद आखिरकार चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो गए। एनडीए में शामिल होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए चिराग ने चाचा पशुपतिनाथ पारस के तीखे बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें पारस ने कहा था कि ‘पैर छूने से दिल नहीं मिलेंगे।’ इतना ही नहीं चिराग ने चाचा को हिदायत भी दी तो वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा।

एनडीए में शामिल होने के बाद चिराग पासवान काफी उत्साहित दिखे और बीजेपी का जमकर गुणगान किया। चिराग ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के साथ संपर्क साधा, जो सम्मान दिया उससे लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार हो गई है।  चिराग ने स्पष्ट किया और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से हुई मुलाकात के बाद जो हमारी चिंताएं थीं वो दूर हो गईं हैं।

चाचा पशुपति को चिराग ने दी हिदायत

हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर पशुपति कुमार पारस के बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस के बयान पर उन्हें हिदायत दी और कहा कि इस विषय पर गठबंधन के अंदर चर्चा होनी चाहिए। मीडिया के सामने आकर अगर घटक दल ऐसे बयानबाजी करेंगे कि हम कुछ भी हो जाए (हाजीपुर से) लडेंगे। ये ग़लत बयानबाजी है। आप गठबंधन के भीतर बैठकर चर्चा करें। इससे गठबंधन की छवि खराब होती है।

चिराग ने कहा- हमने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया

चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने 2020 का चुनाव अकेले लड़ना पसंद किया लेकिन अपने स्वार्थ के लिए अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।चिराग ने कहा, ‘आज हमको एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनाया गया तो पूर्ण विश्वास के साथ कहता हूं कि इस बार के चुनाव में 40 की 40 सीटें एनडीए गठबंधन को मिलेंगी।

सीएम नीतीश पर कसा तंज

चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि नीतीश कुमार को लेकर जो बिहार के जनता में आक्रोश है, वो हमने उपचुनाव में देखा है। गोपालगंज के परिणाम हों या कुढ़नी के परिणाम हों, या फिर मोकामा के परिणाम, इन सभी परिणामों को देखकर लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस गठबंधन में रहेंगे उस गठबंधन को नुकसान ही होगा।’ अगली बार चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा में एक भी खाता खोल नही पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *