पटना, बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से महागठबंधन हुआ है और हम नीतीश कुमार के साथ आए हैं, तब से बीजेपी खेमों में घबराहट है। ये लोग डरे हुए हैं, कि अगर पूरा विपक्ष एक साथ आ गया तो ये कहीं पर भी टिकने वाले नहीं हैं। इतना ही नहीं, बीजेपी का आंतरिक सर्वे बता रहा है कि आने वाले समय में प्रदेशों में बीजेपी की हालत खस्ता होने वाली है।
आपको बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में जीत का दंभ भरने के लिए तैयार हैं। वे सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दलों के मुखियों से मिल रहे हैं और चुनावी मैदान में एक साथ उतरने का न्यौता दे रहे हैं। महागठबंधन करके बीजेपी के खिलाफ उतरने की तैयारी है।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने पान खाया। दरअसल, बिहार के राजनेताओं के लिए पान की हमेशा से अहमियत रही है। बात चाहे लालू प्रसाद की हो या फिर उनके बेटे तेजस्वी यादव की। अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पान के बड़े शौकीन हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने चौरसिया समाज के लोगों के लिए बड़ा ऐलान भी कर दिया। तेजस्वी ने कहा कि ये पान दुकान काफी पुरानी है और चौरसिया समाज के लिए सरकार विशेष पहल करने जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि कृषि विभाग की तरफ से बिदुपुर में चौरसिया समाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार किया जा रहा है। बेटी के पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने के लिए तेजस्वी पटना के मौर्य लोक कंपलेक्स पहुंचे थे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव अक्सर पटना के मौर्य कंपलेक्स और डाक बंगला चौराहे पर पान खाने जाया करते थे। लालू प्रसाद यादव के पान की दीवानगी इतनी थी कि वे जिस रास्ते से गुजरते थे, वहां के फेमस पान दुकान वाले उनके लिए पहले से ही पान तैयार रखते थे।