कर्नाटक चुनाव रिजल्ट पर बोले तेजस्वी यादव, विपक्षी एकता से आगे भी मिलेगी जीत

पटना, बिहार: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई है, जिससे अब बीजेपी के दक्षिण के दरवाजे बंद हो गए I कर्नाटक में कांग्रेस की जीत तमाम विपक्षी दलों में खुशी की लहर है, ज्यादातर बीजेपी की हार को उसके अहंकार की हार बता रहे है Iइसी बीच अब कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है I

तेजस्‍वी ने कहा कि उन्‍होंने तो पहले ही बता दिया था कि हनुमान जी बीजेपी से नाराज हैं, कांग्रेस की एकतरफा जीत हुई है I ये हार सिर्फ बीजेपी, पीएम मोदी की हार नहीं है,ये पूंजीवाद की भी हार है, उनके सहयोगियों की हार है I तेजस्‍वी ने आगे कहा कि मैं और नीतीश कुमार ये पहले ही बता चुके हैं कि हमारी पीएम या सीएम बनने की इच्‍छा नहीं है I हम लोगों का एकमात्र लक्ष्‍य है कि देश में जनता के लिए काम होना चाहिए, गरीबी के लिए काम होना चाहिए I बेरोजगारी हटाने के लिए काम होना चाह‍िए, महंगाई कम होने के लिए काम होना चाहिए I किसान-मजदूर, सैन‍िकों-जवानों के लिए काम होना चाहिए I

उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि जो आम व्‍यक्ति है, उसके लिए काम होना चाहि‍ए I हम लोग इस काम में लगे हैं कि सब लोग गोलबंद हो जाएं, देश का लोकतंत्र और संविधान को बचाने में लगे हुए हैं I आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार से बीजेपी हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं I

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव अब तक कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं I सीएम नीतीश भुवनेश्‍वर में ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात कर चुके हैं, जिसे उन्‍होंने गैर-राजनीति‍क बताया था I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *