बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना के नौबतपुर में चल रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल नहीं होंगे। तेजस्वी यादव ने खुद स्पष्ट करते हुए कहा कि वे बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जहां जनता का भला होता है, हम लोग वहीं जाते हैं। हम अपना समय बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं। हम वहीं समय देंगे, जहां हमारा समय उपयोगी होगा…
पटना, बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से भेजे गए निमंत्रण पर बयान दिया I डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफतौर पर कहा कि हम बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं, जहां हमारा समय उपयोगी होगा, हम वहां समय देंगे I
गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व आईपीएम अरविंद ठाकुर ने बताया था कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया गया है I बता दें कि 13 से 17 मई तक यहां बागेश्वर धाम का कार्यक्रम हो रहा है I
नौबतपुर के तरेत पाली में शुरू हुए पांच दिवसीय हनुमंत कथा में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं I चार बजे से सात बजे तक कार्यक्रम चल रहा है I हनुमंत कथा में भारी भीड़ उमड़ रही है I वहीं, इसको लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई थी I आरजेडी के कई नेता इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे I तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव बाबा बागेश्वर का लगातार विरोध कर रहे हैं I
गौरतलब है कि सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का आयोजन किया जाना था, लेकिन रविवार को गर्मी की वजह से पंडाल में कई श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से आज का दिव्य दरबार रद्द कर दिया गया है I इस बीच बागेश्वर धाम सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो टीवी के ज़रिये की कथा का आनंद लें I पटना के नौबतपुर में हो रही कथा में उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ने के कारण सरकार से लेकर सियासी पार्टियां तक हैरान हैं I
वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को धूल चटाकर कांग्रेस को मौका दी है, इससे साफ पता चलता है कि अब बीजेपी के पतन का दिन आ गया है I कर्नाटक में बीजेपी की ही हार नहीं हुई है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ तमाम बीजेपी के सहयोगी दलों की भी हार हुई है I