पीएम मोदी के हिरोशिमा जापान दौरे का दूसरा दिन, पीएम मोदी ने किया बापू की प्रतिमा का अनावरण

 G-7 समिट में भाग लेने के लिए जापान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है। इसके अलावा उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की।

हिरोशिमा, जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 के सालाना शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा दौरे पर हैं I दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया I

पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू की प्रतिमा अहिंसा और करुणा के विचारों को आगे ले जाने में प्रेरणा बनेगी I प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की I

साथ ही पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की, इस दौरान पीएम ने कहा कि हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है, जी-7 समिट की इस यात्रा में मुझे सबसे पहले पूज्य महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण का सौ भाग्य मिला है I आज विश्व जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की लड़ाई से जूझ रहा है I पूज्य बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम मार्ग है I उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है I

इसके बाद पीएम मोदी ने कोरिया गणतंत्र के राष्ट्रपति यून सुक योल और वितयनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन चिन से द्विपक्षीय मुलाकात की I इन बैठकों के दौरान दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया गया I

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की I पिछले साल शुरू हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली बैठक है I यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध दुनिया का एक बड़ा मुद्दा है I मैं इसे सिर्फ अर्थव्यवस्था और राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है I भारत और मैं युद्ध के समाधान के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वो करेंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *