SCO सम्मेलन के लिए पाकिस्तान को न्योता

दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को अप्रैल में नई दिल्ली में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है I बुधवार को ये जानकारी सामने आईI दरअसल, भारत वर्तमान में एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है, जिसमें चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं I

एससीओ के अध्यक्ष के रूप में भारत बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है I राजनयिक सूत्रों ने एक अखबार को बताया कि भारत सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान विदेश कार्यालय को औपचारिक निमंत्रण भेजा I  हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट पर नई दिल्ली से तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई I

रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पहले पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल को आमंत्रित किया था, हालांकि एससीओ के मुख्य न्यायाधीशों की बैठक में सीजेपी शामिल नहीं हुए थे और उनकी जगह पर न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर ने हाल ही में एक वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया था I बता दें कि विदेश मंत्रियों की बैठक मई में गोवा में होने वाली है, जबकि रक्षा मंत्रियों की बैठक अप्रैल में नई दिल्ली में होगी I जानकारी के मुताबिक, भारत की तरफ से भेजे गए निमंत्रण पर पाकिस्तान ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *