Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Tweets Photo With Long Cong BJP Leader Comment ANN

 

UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) वैसे तो दिन में कई ट्वीट करके कभी सरकार पर निशाना साधते हैं तो कभी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हैं, लेकिन इस वक्त सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक ट्वीट खासा चर्चा में है. यह ट्वीट एक रिकॉर्डिंग के दौरान ली गई फोटो का है, जिसमें अखिलेश यादव एक लोंग कोट पहने नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट में फोटो के साथ लिखा है “रिकॉर्डिंग के दौरान”. अब कोई इस फोटो के मायने तलाश रहा है तो कोई इस लाइन का मतलब खोज रहा है.

माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरितमानस  पर दिए गए बयान और अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी अब सरकार के खिलाफ हमला बोलने के मूड में है. अखिलेश यादव खुद इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. चर्चा है कि बीजेपी के 80 और 20 वाले बयान के जवाब में स्वामी के 85 और 15 वाली लड़ाई को आगे तक ले जाने के लिए अखिलेश रणनीति बना रहे हैं. मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोई कैंपेन लांच करने की तैयारी में हैं. उसी के लिए वो कोई संदेश रिकॉर्ड कर रहे हैं जिसे कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुंचाया जाएगा.

कार्यकर्ता इस लुक को बता रहे नेताजी का अक्स
पिछले कई दिनों से रामचरितमानस पर जो सियासत शुरू हुई है उसे लेकर बीजेपी अखिलेश यादव पर सवाल उठा रही है. संभव है कि अखिलेश यादव के इस वीडियो संदेश में बीजेपी के सवालों का जवाब भी मिल जाये. वहीं चर्चा उनकी वेशभूषा की भी है. क्योंकि पहले इस तरह के लुक्स में अखिलेश यादव को नहीं देखा गया. कार्यकर्ता इस लुक में अखिलेश यादव में नेताजी मुलायम सिंह यादव का अक़्स देख रहे हैं. शायद यही अक़्स अखिलेश यादव खुद दिखाना भी चाहते हैं क्योंकि वो समझते हैं कि नेताजी के पदचिन्हों पर चलकर सपा का परफॉरमेंस बेहतर हो सकता है.

 

‘अखिलेश यादव डिजायर करते हैं लेकिन डिजर्व नहीं’
सपा प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन कहते हैं कि नेताजी का अक्स तो राष्ट्रीय अध्यक्ष में पूरा दिखता है, उस फोटो को देख कर लग रहा कि नेताजी खड़े हैं. सुनील सिंह ने कहा कि उनका अक्स है शायद इसीलिए अखिलेश यादव ने यह फोटो शेयर की होगी. जब नेताजी नहीं रहे तो शिवपाल यादव ने सबसे पहले कहा कि अब नेताजी अखिलेश यादव में जिंदा रहेंगे. हर नेता, कार्यकर्ता नेताजी को अखिलेश यादव में देख रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता आलोक वर्मा का कहना है कि अखिलेश यादव कोई भी रंग ढंग अपना लें, उत्तर प्रदेश के लोग इन्हें सत्ता सौंपने वाले नहीं है. उत्तर प्रदेश के लोगों ने उन्हें अच्छे तरीके से पहचान लिया है. कहा जाता है कि डिजर्व कीजिये फिर डिजायर कीजिए. अखिलेश यादव डिजायर करते हैं लेकिन डिजर्व नहीं करते. जाति जमात की सियासत करने वाले लोगों को जनता स्वीकार नहीं करेगी. कोई कैसा भी रंग ढंग अपना ले, कोई भी फैशन कर ले, यूपी के लोग साथ आने वाले नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *