बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो, बादामी के जनसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

बादामी, कर्नाटक: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो किया I ये मेगा रोड शो 10 लाख से ज्यादा लोगों की भागीदारी के साथ 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा, रोड शो के दौरान सड़कों पर लोगों का जोश उमड़ता दिख रहा था, लोगों की भारी भीड़ पीएम मोदी पर फूलों की बारिश कर रही थी, लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे I

बेंगलुरु में पीएम मोदी के रोड शो में 26 किलोमीटर लंबी सड़कों के किनारे शहर के निवासियों और उनके परिवार खड़े थे, जो पीएम मोदी की एक झलक पाना चाहते थे I इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बादामी में पहुंचे, यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि आज सुबह बेंगलुरु में जनता जनार्दन के दर्शन के लिए निकला था I बेंगलुरु के लोगों ने आपकी तरह इतना प्यार दिया कि मैं अभिभूत हूं, 26 किलोमीटर से ज्यादा लंबे रास्ते में दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था I चप्पे-चप्पे पर लोग मौजूद थे,मैं तो हैरान था लोग पूरा का पूरा परिवार लेकर आए थे I इतना प्यार देना इतना स्नेह देना यह कर्नाटका के लोगों की विशेषता है, कर्नाटक के लोगों का ये उत्साह उमंग, ये जो इस बता रहा है, यहां फिर एक बार डबल इंजन की सरकार बननी तय है I

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी I  वो तुष्टीकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी I पीएम मोदी ने कहा, जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने वर्षों के शासन में मजबूत किया आज बीजेपी उन बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है. कांग्रेस की लूट के सिस्टम को बीजेपी ने आधार, मोबाइल और जन धन अकाउंट की त्रिशक्ति से रोक दिया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *