PoK में बंद करो आतंकी लॉन्चपैड- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जनवरी को पाकिस्तान की चेतावनी दी कि पड़ोसी देश ने आतंक का दामन नहीं छोड़ा है। 80 प्रतिशत आतंकी पाकिस्तान से आते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके के बिना अधूरा है। पीओके भारत का मुकुट है। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर सेक्टर में पूर्व सैनिक सम्मेलन में रक्षा मंत्री बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 1965 के युद्ध में भारतीय सेना ने हाजी पीर पर तिरंगा फहराया लेकिन उसे बातचीत कर छुड़ाया गया अगर नहीं हुआ होता तो आतंकवाद के रास्ते बंद हो गए होते। राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके का इस्तेमाल आतंक के लिए होता है। वहां आज भी आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप हैं। लॉन्चपैड बने हुए है। पाकिस्तान को इसे खत्म करना होगा नहीं तो…

दिल्ली जैसा कश्मीर का सम्मान- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे दिल में जो स्थान दिल्ली के लिए हैं वहीं जगह कश्मीर और अखनूर की है। बताया गया है कि यहां कि गुफाओं में पांडवों ने अपना समय बिताया था। भारत के अलग-अलग क्षेत्र से लोग आते हैं और इस जगह का लुत्फ उठाते हैं। लोग मानते हैं कि यहां रहना चुनौती भरा काम है।

‘पाकिस्तान आतंकवाद को हवा देने का काम करता है’

उन्होंने कहा कि 1965 की जंग के बाद से पाकिस्तान घुसपैठ और आतंकवाद को हवा देने का काम करता आया है। पाकिस्तान की मंशा है कि जम्मू कश्मीर का मुस्लिम समुदाय पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ा हो लेकिन पाकिस्तान की यह मंशा कभी पूरी नहीं हुई और न ही कभी होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत को कभी किसी भी जंग में हरा नहीं पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *