पीएम मोदी ने किया इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का उद्घाटन कहा,’आजादी के बाद इस दिशा में नहीं हुआ पर्याप्त काम’

PM मोदी ने किया इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का उद्घाटन, बोले- आजादी के बाद इस दिशा में नहीं हुआ पर्याप्त काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्राचीन भारतीय कला और प्राचीन वस्तुओं की तस्करी के मुद्दे को भी उठाया।

दिल्ली: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का उद्घाटन किया I इस दौरान उन्होंने प्राचीन भारतीय कला और प्राचीन वस्तुओं की तस्करी के मुद्दे को भी उठाया, उन्होंने लोगों से ऐतिहासिक कलाकृतियों के संरक्षण को अपना स्वभाव बनाने का भी आग्रह किया I

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश की विरासत को संरक्षित करने को प्राथमिकता दी है, यहां तक कि उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि आजादी के बाद इस दिशा में पर्याप्त प्रयास नहीं किए गए I अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब हम किसी संग्रहालय में जाते हैं तो हमें बीते हुए कल से हमारा परिचय हो रहा होता है, संग्रहालय में जो दिखता है वो तथ्यों के आधार पर होता है I संग्रहालय में एक ओर अतीत से प्रेरणा मिलती है तो दूसरी ओर भविष्य के प्रति अपने कर्तव्य का बोध होता है I

पीएम ने आगे कहा कि लोगों में धरोहरों के प्रति जागरूकता की कमी ने इस क्षति को ज्यादा बढ़ा दिया इसलिए आज़ादी के अमृतकाल में भारत ने जिन ‘पंच-प्राणों’ की घोषणा की है, उनमें अपनी विरासत पर गर्व प्रमुख है I इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा के साथ, विभिन्न देशों ने अब भारतीय विरासत से संबंधित चीजों को वापस करना शुरू कर दिया है I अमृत महोत्सव में हम भारत की धरोहरों को सरंक्षित करने के साथ ही नई सांस्कृतिक बुनियादी ढांचा बना रहे हैं, मोदी ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समुदाय के योगदान को अमर बनाने के लिए 10 विशेष संग्रहालय बनाए जा रहे हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *