केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मिशन-2024 का आगाज करेंगे। आज दोपहर बाद पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। उनकी अगवानी के लिए काशी सजकर तैयार है।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी के साथ पूर्वांचल की 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही, जनसभा के माध्यम से मिशन 2024 का आगाज करेंगे। भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक करके उनका जोश बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री शहर का निरीक्षण भी करने निकल सकते थे, जिसकी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीं।
प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए बनारस तैयार हो गया था। प्रधानमंत्री शुक्रवार की देर शाम में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे, फिर सीधे हरहुआ चौराहने के पास वाजिदपुर जाकर जनसभा करेंगे। इसके बाद मंडुवाडीह में भाजपाइयों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। रात्रि को उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम किया।