गुजरात के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। 3 फरवरी को विश्व वन्यजीवन दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने रविवार रात गिर नेशनल पार्क में स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन में रुके। रात में रुकने के बाद सोमवार 3 फरवरी की सुबह वो जंगल सफारी पर निकल गए। इससे पहले रविवार की शाम पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की। पीएम के साथ जंगल सफारी पर कुछ मंत्री और वन विभाग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।
वन्यजीवन को बचाने में भारत के योगदान पर हमें गर्व- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस धरती की जैव विविधता और वन्यजीवन को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज विश्व वन्यजीवन दिवस के मौके पर हम इस धरती की अतुल्य जैव विविधता के संरक्षण के लिए अपने समर्पण को दोहराएं। उन्होंने कहा कि हर प्रजाति की इसमें अहम भूमिका है। इन प्रजातियों के भविष्य की रक्षा करें। हमें वन्यजीवन को बचाने में भारत के योगदान पर भी गर्व होना चाहिए।
एशियाई शेरों के संरक्षण में भारत की अहम भूमिका
आपको बता दें कि गिर नेशनल पार्क में एशियाई शेरों से जुड़े प्रोजेक्ट लॉयन के लिए केंद्र सरकार ने 2900 करोड़ आवंटित किए हैं। इस फंड के जरिए एशियाई शेरों के संरक्षण का काम किया जाएगा। अभी गुजरात के 9 जिलों में 53 तालुका में फैले करीब 30 हजार किलोमीटर के इलाके में एशियाई शेर रहते हैं। वन्य जीवों के लिए नेशनल रेफरल सेंटर भी बनाया गया है। गिर नेशनल पार्क में वन्यजीवों को ट्रैक करने के लिए मॉनिटरिंग सेंटर और अस्पताल भी बनाया गया है।