प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 118वें एपिसोड में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले मन की बात की। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का इस साल का पहला एपिसोड था। मन की बात का प्रसारण अधिकतर हर महीने के आखिरी रविवार को होता है लेकिन इस महीने का आखिरी रविवार 26 जनवरी को पड़ रहा है और जिस दिन गणतंत्र दिवस है। इसी वजह से एक सप्ताह पहले पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हो गया है।
पीएम ने सबसे पहले देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत खास है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष सविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन महाव्यक्तियों को नमन करता हूं जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया। पीएम मोदी ने 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर भी जोर दिया।
पीएम ने की चुनाव आयोग की तारीफ
मन की बात में पीएम ने कहा कि 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे है ये दिन इसलिए अहम है क्योंकि इस दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को बहुत बड़ा स्थान दिया है। मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद दूंगा जिसने समय समय पर हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक और मजबूत किया है। आयोग ने जनशक्ति को और शक्ति देने के लिए तकनीक की शक्ति का उपयोग किया मैं चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव के उनके कमिटमेंट के लिए बधाई देता हूं।
महाकुंभ विविधता में एकता का उत्सव
पीएम ने महाकुंभ मेले का मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है। चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समरसता का असाधारण संगम इस बार कुंभ में देखने को मिल रहा है। संगम की रेत पर पूरे विश्व के लोग जुटते हैं। हजारों सालों से चली आ रही परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं, कुंभ, पुष्करम और गंगा सागर मेला हमारे ये पर्व हमारे सामाजिक मेल-जोल को एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं ये भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं।
अरुणाचल के दीपक नाबाम का जिक्र किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के दीपक नाबाम का जिक्र मन की बात कार्यक्रम में किया उन्होंने कहा कि दीपक नाबाम ने सेवा की अनूठी मिसाल पेस की है। वो Living Home चलाते हैं। जहां मानसिक रूप से बीमार, शरीर से असमर्थ लोगों और बुजुर्गों की सेवा की जाती है। यहां ड्रग की लत के शिकार लोगों की देख-भाल की जाती है।
पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती को अब हम पराक्रम दिवस के तौर में मनाते हैं। उनके शौर्य से जुड़ी इस गाथा में उनके पराक्रम की झलक मिलती है।