नोएडा में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। बदमाशों ने पहले नोए़डा में जोमैटो के ई रिक्शा का इस्तेमाल कर एक परिवार को बंधक बनाया और फिर लूटपाट की। ये बदमाश लूट के पैसे से New Year Party मनाने के लिए लोकेशन खोजने के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आए है।
लूटपाट से पहले रेकी
नोएडा थाना सेक्टर 20 में इस वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने इलाके की रेकी की थी। फिर फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो के ई-रिक्शा का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया। एक परिवार के तीन लोगों का अपहरण कर उनसे लूटपाट की और उन्हें बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इनकी पकड़ के लिए आठ टीमें बनाई थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर इन लोगों ने फायरिंग की.. जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने इन बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और इनके खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
बदमाशों से तमंचे और कैश मिला
पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास चार तमंचे, ई-रिक्शा और दो लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं। ये बदमाश लूट के पैसों से न्यूज ईयर पार्टी मनाने की योजना बना रहे थे।