बिहार सरकार को लेकर लम्बे समय से चली आ रही असमंजस की स्तिथि आज साफ हो गई। बीजेपी ने अपना समर्थन देकर नीतीश को एक बार फिर सीएम बना दिया l वही बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
बिहार में RJD के सहयोग से चलने वाली JDU की सरकार आज गिर गई है। एक लम्बे समय से JDU और RJD के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा था। साथ होने के बावजूद, एक दूसरे पर बर्ताव और आरोप लगाना आम बात बन गई थी। दोनों पार्टियों को यह ज्ञात था कि यह दिल का गठबंधन नहीं, समय का गठबंधन है। लालू यादव अक्सर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बेताब थे, जबकि नीतीश हमेशा सत्ता के केंद्र में रहना चाहते थे। इस प्रकार, इस सरकार को लम्बे समय तक टिकने की कोई संभावना नहीं थी।
हालांकि, हालिया मामला नीतीश के परिवारवाद पर बयान के बाद लालू यादव की बेटी के ट्यूट ने आपसी मनमुटाव को आग में घी का काम कर डाला। पूरे मामले को लेकर आरजेडी ने नीतीश पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया है, लेकिन वहीं कांग्रेस का कहना है कि उसे पहले से ही पता था कि नीतीश पलटी मारेंगे। प्रशांत किशोर ने भी नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव के पहले एकबार फिर पलटेंगे। खबर है कि नीतीश के साथ 8 मंत्री और शपथ लेंगे।
विशेषकर, बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार ने डेढ़ महीने पहले ही गृहमंत्री अमित शाह के साथ बातचीत हो रखी थी।
नीतीश के अलावा ये 8 मंत्री लेंगे शपथ
सम्राट चौधरी
विजय सिन्हा
विजेंद्र यादव
सुमित सिंह
श्रवण कुमार
संतोष सुमन
विजय चौधरी
प्रेम कुमार