बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सर्विसेज को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा है।
दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी का सफाया करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्ष दलों को एकजुट करने का काम कर रहे है I इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की I
इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर दोनों नेताओं से चर्चा की, साथ ही उन्होंने एक दिन पहले रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके सीएम आवास पर मुलाकात की I इस दौरान सीएम नाीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे I जबकि दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आरजेडी-जेडीयू के कई नेता मौजूद रहे I
मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की I सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र की ओर से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ AAP सरकार को समर्थन देने की घोषणा की , तो वहीं केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ खड़े होने के लिए दोनों नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि विपक्ष को एकजुट होकर केंद्र सरकार के इस तानाशाही अध्यादेश को संसद में हराना होगा I मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक तकरीबन 15 विपक्षी दलों के नेताओं से संपर्क साध चुके है I
नीतीश कुमार ने इससे पहले दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी I इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी, साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी नीतीश कुमार ने मुलाकात की I