पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं I लगातार सभी पार्टियों से उनके राज्यों में जाकर मिल रहे हैं I
दिल्ली में कांग्रेस, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मिलने के बाद अब सीएम का मैराथन दौड़ ओडिशा के लिए होने वाला है I सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार शुक्रवार को ओडिशा जाएंगे, यहां विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे I
अप्रैल महीने में नीतीश कुमार ने सबसे पहले दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी I साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिले थे I वहां नीतीश कुमार को आश्वासन भी मिला था कि सभी एकजुट होकर 2024 के लिए तैयारी करेंगे I नीतीश लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं I
अभी कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी I उसी दिन वे यूपी गए थे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिले थे Iअब पांच मई को नीतीश कुमार ओडिशा जा रहे हैं I इसके बाद अगला दौर किस राज्य का होगा ये अभी तय नहीं है I
आपको बता दें कि नीतीश कुमार 2024 में बीजेपी का सफाया करने की तैयारी में हैं I इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं I नीतीश कुमार जहां खुद अलग-अलग राज्यों में जाकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिल रहे हैं तो वहीं उनके बेहद करीबी और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी पूरा साथ दे रहे हैं I आज ललन सिंह ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है I