नेपाल में हुए बस हादसे में नदी में गिरने से छह यात्री अपनी जान गंवा बैठे हैं, जबकि सात लोगों को गंभीर घायलता से बचाया गया है। घटना की जाँच के लिए नेपाल प्रहरी ने शुरू की है, और बचने वालों को कड़ी तलाश में हैं।
उत्तराखंड की सीमा से सटे नेपाल में हुए एक दुर्घटनाग्रस्त हादसे में, बस की नदी में गिरने से छह यात्री अपनी प्राण गंवा बैठे हैं। यह घटना उस समय हुई थी जब एक कपिलवस्तु से काठमांडो जा रही बस ने नाकाबंदी तोड़ते हुए नदी में गिर जाने से आई।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें काठमांडो भेज दिया गया है, जबकि अन्य यात्री गजुरी के अस्पताल में उपचार के लिए भेजे गए हैं।
यह हादसा बुधवार की सुबह पांच बजे दाढिंग के गजुरी गांव पालिका पांच के घाटबेंसी में हुआ था। जिला प्रहरी कार्यालय धाढिंग के प्रहरी प्रवक्ता, प्रहरी उप निरीक्षक संतुलाल प्रसाद जायसवाल ने बताया कि बस में कुल 51 यात्री सवार थे, जिनमें से सातों की मौके पर मौत हो गई।
इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जाँच तथा चालक की जिम्मेदारी का पता लगाने के लिए नेपाल प्रहरी ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी है।