रीवा, मध् प्रदेश: मध्य प्रदेश के रीवा में पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ I इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया और कहा कि आज फिर मध्यप्रदेश के सौभाग्य सूर्य का उदय हुआ है I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर से कई सौगातें लेकर मध्यप्रदेश की धरा रीवा पर पधारे है I पीएम मोदी का मध्य प्रदेश की धरती पर बहुत-बहुत स्वागत है I सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया I
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं, टोटी खोलोगे तो घर-घर पानी आएगा I प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है I इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि बाणसागर बांध का कांग्रेस के राज्य में केवल शिलान्यास हुआ, पूरा कभी नहीं बना I अब हर जगह इससे सिंचाई हो रही है I कांग्रेस के राज्य में गड्ढों में सड़कें हुआ करती थीं, लेकिन आज गांव–गांव में फोरव्हीलर हैं I जब पुरानी सरकार 15 महीने के लिए आ गई थी, पीएम ने घर भेजे, उस सरकार ने घर बनाए ही नहीं I
वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूज्य बापू कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना किया। आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया। जो व्यवस्था सैकड़ों वर्ष, हजारों वर्ष पहले से थी, उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया।
90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की, ध्यान नहीं दिया। 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया। आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं। आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं।
पीएम मोदी ने शिवराज सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए छिंदवाड़ा के विकास की बात करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि जिस दल की सरकार ने देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन किया। उसने ही गांवों का भरोसा तोड़ दिया।