पटना मे विपक्षी दलों की बैठक, 23 की बैठक मे बनेगा 24 का समीकरण

 23 जून को पटना में विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक हो रही है। इस बैठक के पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि मुद्दों पर चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव 2024 में महंगाई, बेरोजगारी, नोटबंदी और जीएसटी अहम साबित होगा।

पटना, बिहार: बिहार की राजधानी पटना में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की 23 जून को होने वाली बैठक के लिए ज्यादातर नेता गुरुवार शाम को ही पटना पहुच चुके हैं, जबकि कुछ शुक्रवार सुबह तक पहुंचेंगे।

इसी बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बयान दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से हमलोग महागठबंधन के साथ आए हैं, तब से ये प्रयास था कि हम ज्यादा से ज्यादा दलों को अपने साथ जोड़ें। ये मौका आया है। सब लोग आएंगे और अपनी बात को रखेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई मोदी की बात नहीं कर रहा, सभी मुद्दों की बात कर रहे हैं। सब लोग जानते हैं कि मुद्दा क्या है।

इस दौरान, उन्होंने ये भी कहा कि ये बैठक पीएम मोदी के डर से नहीं की जा रही है, बल्कि हमारे सभी के एक मुद्दे हैं। तो इसलिए हम सब साथ आ रहे हैं। इस दौरान, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना ही कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में आने वाले नेता मीडिया के बनाए हुए नेता नहीं हैं। सभी की अलग छाप है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष पर लोग सवाल उठाते हैं, लेकिन प्रशासनिक, सामाजिक और राजनीतिक मामलों को मिलाकर देखेंगे तो यहां ऐसे कई नेता हैं जो पीएम मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं। विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो सीधे जनता से संवाद करते हैं। हमें लगता है कि इस बैठक से फायदा होगा। सबकोई अपनी बात रखेगा। क्या एजेंडा होगा, क्या मुद्दे होंगे इस पर बात होगी।

तेजस्वी यादव आगे ने कहा कि ये देश की जनता का चुनाव है। जनता चाहती है कि देश के मुद्दे पर चुनाव हो। देश की जनता गरीबी, महंगाई, इस मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है। किसान और मजदूरों की अलग-अलग समस्या है। देश की जनता ये भी देख रही है कि तकरार होती है, नफरत की राजनीति की जाती है। सब लोग अलग-अलग हैं, लेकिन हम मिलकर रहते हैं। यही देश की खूबसूरती है और हमारा देश महान कहलाता है। बैठक में हमलोग बात रखेंगे। सब दल के लोग आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *