रोड शो, कल्याणकारी योजनाएं और संवाद: नागरिकों के साथ संकल्पों का साकार करने का संकल्प
वाराणसी: “रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनके आने पर एयरपोर्ट से लेकर शहर तक मोदी-योगी की प्रशंसा गूंज रही थी। लोग ढोल-बाजे और गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का आदर स्वागत कर रहे थे।”
“रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने सड़क से गुजर रही एंबुलेंस को पास करने का मन्तव्य किया। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मरीज समय पर अस्पताल पहुंचें और उन्हें चिकित्सा सेवा मिले, जो भी अप्रिय घटनाएं हो सकती थीं।”
“सड़क के किनारे खड़े लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए तालियां बजाईं।”
“नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने नदेशर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े स्टॉलों पर जाकर लाभार्थियों से संवाद किया।”
“इसके साथ ही, वह स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने लाभार्थियों को 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए शपथ दिलाई।”
“उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान देश के सभी लोगों से साझा किया कि सभी को इस महान संकल्प में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार जो योजना बनाती है, उसे पारित करने में आगे आना चाहिए, ताकि हर व्यक्ति उसका लाभ उठा सके।”
“वे कहते हैं, ‘ये यात्रा मेरी भी कसौटी है, मेरी भी परीक्षा है। मैं आपसे सुनना चाहता हूं कि काम हुआ है या नहीं।'”
“उन्होंने कहा कि अगर सभी 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प को साकार करने का संकल्प लें, तो देश निश्चित रूप से विकसित भारत बनाएगा।”
“प्रधानमंत्री ने वाराणसी के नमो घाट पर ‘काशी तमिल संगमम 2.0’ का उद्घाटन करते समय कहा कि तमिलनाडु से काशी आना महादेव के घर से दूसरे घर आना है।”
“काशी तमिल संगमम में पहली बार पीएम के भाषण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल हुआ और उनका हिंदी भाषण तमिल में ट्रांसलेट हुआ ताकि तमिलनाडु के लोग उसे समझ सकें।”