भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा मनोहर हत्याकांड को 11 दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार का कोई भी प्रतिनिधि अभी तक मनोहर के घर नहीं पहुंचा है ना ही भाजपा के प्रतिनिधियों को प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने मनोहर के घर पहुंचने दिया।
शिमला, हिमाचल प्रदेश: देवभूमि हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला इन दिनों सुर्खियों में है. चंबा के संघणी में हुए मनोहर हत्याकांड को लेकर शहर में तनाव का माहौल है. इस नृशंस्स हत्या को लेकर लोग गुस्से में हैं और सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने मनोहर हत्याकांड में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मनोहर एक मुस्लिम परिवार की नाबालिग लड़की से प्यार करता था, ये बात लड़की के परिवार को नागवार गुजरी और उन्होंने मनोहर को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसकी लाश के टुकड़े कर उसे बोरे में रखकर उसे नाले में फेंक दिया.
बताया जा रहा है कि मृतक मनोहर की 15 दिनों के बाद शादी होने वाली थी, इसलिए उसकी मां ने उधार लेकर घर बनवा रही थी, लेकिन बेटे की मौत के बाद उनपर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा है. उधर बीजेपी चंबा जिले में हुए मनोहर हत्याकांड में लगातार प्रदर्शन कर रही है. जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मनोहर के हत्या के 24 घंटे के बाद ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. तो फिर बीजेपी किस बात को लेकर प्रदर्शन कर रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हम एनआईए जांच की मांग करते हैं तो हमने उसका भी स्वागत किया. फिर ये किस बात का प्रदर्शन कर रहे हैं. जयराम ठाकुर को पीड़ित परिवार से रोकने की बात उन्होंने कहा कि किसी को रोका नहीं गया है, लेकिन धारा 144 लगी हुई थी. ऐसे में 4 से ज्यादा लोग नहीं जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को राजनीति करनी है तो कोई और मुद्दा पकड़ना चाहिए. पुलिस ने तो आरोपी परिवार की बेटियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं, सीएम सुक्खू ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के 5 दिन बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के घर पर आगजनी की. बता दें कि चंबा के किहार और संघणी क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है. सुरक्षा बल तैनात किया गया है.