[ad_1]
Magh Purnima 2023: हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ का महीना साल का ग्यारहवां महीना होता है. हर साल 12 पूर्णिमा तिथि आती हैं यानी कि हर माह में एक पूर्णिमा तिथि. हिन्दू धर्म में माघ माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि का बहुत अधिक महत्व बताया गया है. माघ माह में आने के कारण ही इस पूर्णिमा को ‘माघी पूर्णिमा’ भी कहा जाता है. माघ पूर्णिमा के इस खास दिन पर गंगा स्नान, दान, और पूजा पाठ का विशेष महत्व बताया गया है. साथ ही इस दिन चंद्र देव की पूजा का भी विशेष महत्व होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति माघ के महीने में दान-पुण्य करता है तो उसके जीवन में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है. यह पूर्णिमा सबसे ज़्यादा शुभ फलदायी मानी गयी है। इस दिन कई लोग पूजा करते हैं तो कई लोग व्रत भी रखते हैं. माघ पूर्णिमा के इस खास दिन पर भगवान विष्णु के पूजन की विधि भी बताई गई है.
माघ पूर्णिमा 2023: राशि अनुसार उपायों से साल भर चमकेगा भाग्य
-
मेष राशि: भगवान शिव के मंगलनाथ स्वरूप का दर्शन करके उनका अभिषेक करने से सभी मनोकामना पूरी होंगी. इस दिन मसूर की दाल को शिवलिंग पर चढ़ायें.
-
वृषभ राशि: पीपल के पेड़ पर मीठा दूध चढ़ाने के बाद सरसों के तेल के पांच दिये जलाएं.
-
मिथुन राशि: माघ पूर्णिमा के दिन नहाने के पानी में दूर्वा डालकर स्नान करें और भगवान नारायण को खीर का भोग लगाएं.
-
कर्क राशि: माघ पूर्णिमा के दिन कच्चे दूध में शहद डालकर भगवान शिव का अभिषेक करने से सारी इच्छाएं पूरी होंगी.
-
सिंह राशि: माघ पूर्णिमा के दिन भगवान सूर्य को पानी में लाल फूल डालकर अर्घ्य दें. गरीबों को भोजन का दान करें.
-
कन्या राशि: इस दिन मखाने की खीर बनाकर उसे 7 कन्याओं को प्रसाद के रूप में खिलाने से धन से जुड़ी समस्या दूर होगी.
-
तुला राशि: माघ पूर्णिमा के दिन चावल और घी किसी गरीब को दान स्वरूप दें. इससे जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होंगी.
-
वृश्चिक राशि: माघ पूर्णिमा के दिन मसूर की दाल, लाल चंदन और गुड़ हनुमान मंदिर में दान करें. इससे जीवन के सभी संकट दूर होंगे.
-
धनु राशि: माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को पीले फूलों से सजा कर उन्हें पीली मिठाई का भोग लगाएं.
-
मकर राशि: माघ पूर्णिमा के दिन सरसों या तिल के तेल का दान करें. इस दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन अवश्य कराएं.
-
कुम्भ राशि: माघ पूर्णिमा के दिन हनुमान मंदिर में लाल कपड़े की तिकोनी ध्वजा मंदिर के शिखर पर लगाए इससे आपको हर काम में विजय प्राप्त होगी.
-
मीन राशि: माघ पूर्णिमा के दिन पीले फलों का गरीब लोगों को दान करें और केले के पेड़ की पूजा करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link