मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच चुनाव को देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस बागेश्वबाबा को साधने में जुटी हुई है। दरअसल बागेश्वर बाबा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बागेश्वर धाम सरकार की बढ़ती लोकप्रियता बीजेपी-कांग्रेस किसके लिए फायदेमंद है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा! हालांकि बाबा का आशीर्वाद किसे मिलेगा। ये अभी पूरी तरह तय नहीं है।
मध्य प्रदेश: क्या मध्य प्रदेश में बाबा बागेश्वर बनाएंगे सरकार? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि वहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में होड़ लगी है कि बाबा का आशीर्वाद पहले किसे मिलेगा। बाबा हिंदू राष्ट्र के एजेंडे पर क्लियर हैं और राजनीतिक पार्टियां बाबा के करोड़ों हिंदू भक्तों में Interested हैं। बाबा के भक्तों को वोट में बदलने के लिए हर कोई दरबार में हाजिरी लगा रहा है तो इस बार के विधानसभा चुनाव में बाबा के दरबार से किस पार्टी की पर्ची निकलेगी। विस्तार से समझिए, क्या भक्त, क्या नेता, बाबा को सुनने के लिए हर कोई बेताब है। हर कोई बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने को बेकरार है। हर कोई बाबा की पर्ची से समाधान चाहता है। क्योंकि बाबा हिंदू राष्ट्र के ध्वजवाहक बन गए हैं। बाबा के पास लाखों करोड़ों भक्तों का समर्थन तो नेताओं को बाबा के आशीर्वाद में वोट बैंक दिखता है।
बाबा का कॉन्सेप्ट क्लियर है, वो है हिंदू राष्ट्र, इस बार मंदसौर में लाखों की भीड़ के सामने बाबा बागेश्वर ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरी। बाबा के विरोधी भी अब उनके साथ खड़े होने के मजूबर हैं क्योंकि मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और बाबा का आशीर्वाद सरकार बना सकता है। इसका अहसास बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक को है।