2025 की शुरुआत हो चुकी है, देश में कई बड़े बदलाव 1 जनवरी से लागू हो गए हैं।
एलपीजी सिलेंडर के दाम हुए कम
गैस सिलेडर के दाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 से घटा दिए है। इसके बाद 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर सस्ता हो गया है। दिल्ली में सिलेंडर 1818.50 से घटकर 1804 रुपये हो गया है, जबकि कोलकाता 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये, मुंबई में 1756 रुपये और चेन्नई में 1966 रुपये हो गया है। जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हवाई सफर हो सकता है सस्ता
19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है तो हवाई यात्रा करनेवालों के लिए भी साल 2025 खुशी लेकर आया है। आने वाले समय में उनका हवाई सफर सस्ता हो सकता है। पहली जनवरी से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी कटौती की गई है।
किसी भी बैंक से Pension निकालो
पेंशनर्स की सुविधा का नए साल पर विशेष ध्यान रखा गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जा रहा है अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने 4 सितंबर 2024 को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के लिए केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट सिस्टम को मंजूरी दी थी।
UPI पेमेंट की लिमिट बढ़ी
आज से UPI पेमेट करने के दौरान बड़ा बदलाव आ गया है ये भी आपको जानना जरूरी है असल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की गई थी। अब ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। अब इसे इस्तेमाल करने वाले 10 हजार रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे जो पहले 5000 रुपये तक ही थी।
किसानों को मिलेगा ज्यादा लोन
किसानों के जीवन में एक जनवरी से बड़ा बदलाव हो जाएगा। किसानों को कर्ज लेना आसान हो जाएगा। पहले बिना गारंटी के 1.6 लाख रुपये का लोन मिल जाता था अब ये बढ़कर 2 लाख रुपये हो गया है।
कार खरीदना हो गया महंगा
2025 जो कई राहत लेकर आया है तो वहीं एक मसीबत कार खरीदनेवालों के लिए भी है। क्योंकि अब कार खरीदना महंगा हो गया है। कई कंपनियों ने कार के दाम में इजाफा कर दिया है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा समेत तमाम कंपनियों की कारें हैं जो 2-4 फीसदी तक महंगी हो गए हैं।