Loksabha Election को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिगुल फूंका, बीजेपी को आम चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत दिलाने के उद्देश्य से काम किया जाएगा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड: आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है, दिल्ली में हुई बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन चुनावों को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई, जिसके बाद सभी राज्यों में बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है I उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी दावा किया है कि बीजेपी को आम चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत दिलाने के उद्देश्य से काम किया जाएगा, वहीं उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश में पार्टी किस रणनीति के तहत काम करेगी I

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और लोगों को जनकल्याणकारी नीतियों के बारे बताया जाएगा l सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दावा किया कि बीजेपी को दो तिहाई बहुमत से जीत दिलाने के लिए इस ओर काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पार्टी का हर कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी देगा और राज्य के कोने-कोने में जाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेगा. जन-जन तक सरकार की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की जाएगी l

आपको बताते चले कि उत्तराखंड मे लोकसभा के पांच सिट्स है और 2019 के लोकसभा चुनाव मे उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कमल खीला था। बंपर जीत के साथ पार्टी ने अब तक का सर्वाधिक मत प्रतिशत हासिल करने का रिकार्ड भी रच दिया है। अब सीएम धामी के आगे इस जीत को बरकरार रखने या इससे बेहतर रिजल्ट देने की चुनौती होगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *