ED ने मनीष सिसोदिया और अन्य की 52 करोड़ की संपत्ति जब्त की, आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सिसोदिया की संपत्ति जब्त किए जाने की खबरों को गलत बताया है।
नई दिल्ली: दिल्ली की शराब नीति घोटाले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। न्यूज एजेंसियों के अनुसार, ईडी ने उस मामले में मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। हालांकि, आपने इसे इनकार करते हुए पीएम मोदी पर झूठी खबर मीडिया में प्लांट करवाने का आरोप लगाया है।
खबरों के मुताबिक, ईडी ने आज मनीष सिसोदिया के साथ उनकी पत्नी सीमा, अमनदीप ढल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा समेत कुछ और लोगों की करीब 52 करोड़ 24 लाख की संपत्ति जब्त की। खबर के अनुसार, इस 52 करोड़ की चल अचल संपत्ति में 7 करोड़ 29 लाख रुपये की दो प्रॉपर्टी मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की थी। वहीं शेष में अमनदीप ढल, राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा की जमीन और फ्लैट शामिल थीं। इसमें 44 करोड़ 29 लाख रुपये की कैश और चल संपत्ति भी शामिल थी, जिसमें से 11 लाख 49 हजार रुपये मनीष सिसोदिया और 16 करोड़ 45 लाख रुपये बृंदको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के थे।
वहीं इस खबर पर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सिसोदिया की संपत्ति जब्त किए जाने की खबरों को गलत बताया है। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मनीष सिसोदिया जी के बारे में झूठी ख़बरें फैलाई जा रही हैं। मीडिया में झूठी ख़बरें प्लांट की जा रही हैं कि मनीष सिसोदिया जी की करोड़ों की संपत्ति ज़ब्त हो गई। जबकि ईडी के कागजात तो कुछ और दिखा रहे हैं।
अब तक दिल्ली को शराब नीति घोटाले में कुल 128.78 करोड़ की संपत्ति की जब्ती हो चुकी है। इस मामले में कुल 1934 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया जाने का आरोप लगाया गया है। ईडी ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभीभी इस मामले में जांच चल रही है। साथ ही, सीबीआई अलग से केस दर्ज कर जांच कर रही है। इसी घोटाले में मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में बंद हैं।