दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पुरजोर प्रचार अभियान चला रही है I इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ डिजिटल बैठक की, उन्होंने कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया कि बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे I
इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है I बीजेपी ने तो हमेशा चुनावों को लोकतंत्र के महोत्सव की तरह सेलिब्रेट किया है I पीएम ने कहा कि एक अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते मैं भी आप सभी कार्यकर्ताओं और जनता के दर्शन करने के लिए आ रहा हूं, राज्य में प्रचार करने वाले बीजेपी नेता बताते हैं कि प्रचार के दौरान उन्हें लोगों से कितना प्यार मिलता है और ये बीजेपी के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है I
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी और बाकी दूसरे दलों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है I हमारे विरोधियों का एजेंडा है, सत्ता हथियाना I हमारा एजेंडा है आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना I उन्होंने कहा कि बीते 9 सालों में भारत दुनियाभर के निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बना है और डबल इंजन सरकार के कारण इसका बड़ा लाभ कर्नाटक सरकार को मिला है.अगर यहां ऐसी सरकार आएगी, जो बात-बात पर केंद्र सरकार से लड़ती रहेगी, वो अपनी राजनीति करती रहेगी और सभी परियोजनाओं को लटकाती रहेगी I
वहीं चुनावों में मुफ्त चीज़ों के वादों पर करारा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना लिया है.उन्हे विकास और जनता की कोई चिंता नहीं, मुफ्त की रेवड़ी की राजनीति की वजह से इतना खर्च अपने दलगत राजनीति के लिए खर्च कर रहे हैं, जिससे राज्य घाटे में जा रहे हैं I