Jharkhand: पक्ष में पड़े 47 वोट, विपक्ष के 29 वोट; चंपई सरकार ने हासिल किया विश्वास मत

झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने आज विधानसभा में बहुमत हासिल किया, जिससे राज्य में नए युग की शुरुआत हो रही है। विपक्ष के उच्चाधिकारियों के बयानों के बावजूद, सीएम चंपई सोरेन ने विधानसभा की बहुसंख्यक समर्थन में अपनी जीत को सुनिश्चित किया है। इस सफलता के बाद, सोरेन ने जनता के सेवा के लिए अपना समर्पण दोहराया और राज्य के विकास की दिशा में नए कदम उठाने का आलंब किया है।

झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। सरकार के पक्ष में 47 और विपक्ष में 29 वोट पड़े। बहुमत परीक्षण के लिए झारखंड विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया, जिसकी राज्यपाल के अभिभाषण से शुरुआत हुई।

“उनके पास था बहुमत तो वह विश्वास मत जीत गए- सीपी सिहं”

झारखंड में फ्लोर टेस्ट के बाद भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि उनके पास बहुमत था और उन्होंने विश्वास मत जीत लिया। इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है। लेकिन ध्यान रहे, इससे सरकार के पाप नहीं दूर होंगे। जल्द ही सब उजागर हो जाएगा, दोषियों को सजा भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन निर्दोष हैं, वे तो सिर्फ रबर स्टांप हैं। उन्होंने लॉचरी जीती और सीएम बन गए। जब वे सीएम नहीं रहेंगे तो उन्हें पूर्व सीएम का भी लाभ मिलेगा। अगर वो हेमंत सोरेन की गलतियों को नहीं दोहराएंगे, तो ईडी-सीबीआई के चक्कर के फेर से बचे रहेंगे।

“जल्द ही हेमंत सोरेन आएंगे- इरफान अंसारी”

फ्लोर टेस्ट के बाद झारखंड कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हमारे प्रभारी ने भी कहा था कि चार मंत्रियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। उन्होंने जल्द हटाया जाएगा। यह हाईकमान को देखना है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो आएंगे, हमारे राम आएंगे।

“हम जनता के लिए काम करेंगे- चंपई सोरेन”

फ्लोर टेस्ट के बाद झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो योजनाओं का खाका बनाया है, उस पर तेजी से काम होगा। हम जनता के हित में काम करेंगे। भाजपा नेताओं का दावा है कि कई झामुमो विधायक जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र और अन्य जगहों से यह आदलतें हैं। हम इस तरह की परंपरा और संस्कृति से दूर हैं। जल्द 2-3 दिनों में कैबिनेट विस्तार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *