Indian Stock Market Pre-Budget Rally Starts Stock Market Closes In Green After Buying In IT Stocks

[ad_1]

Stock Market Closing On 30th Jaunary 2023: बीते हफ्ते की गिरावट के बाद नए हफ्ते का पहला ट्रेडिंग सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. शुरुआती उठापटक के बाद बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी लौटने के चलते भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 59,500 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंकों के उछाल के साथ 17,658 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टरोल अपडेट 

आज के ट्रेडिंग सत्र में आईटी और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी रही जबकि पार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ तो 12 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 29 शेयर तेजी के साथ तो 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 59,574.40 59,644.24 58,699.20 0.00
BSE SmallCap 27,597.06 27,927.56 27,433.54 -0.10%
India VIX 17.71 19.39 17.29 2.25%
NIFTY Midcap 100 30,185.85 30,494.35 29,960.80 -0.19%
NIFTY Smallcap 100 9,233.00 9,351.40 9,185.95 -0.10%
NIfty smallcap 50 4,181.00 4,235.05 4,155.45 -0.12%
Nifty 100 17,571.85 17,676.60 17,331.90 -0.13%
Nifty 200 9,189.65 9,248.65 9,071.55 -0.14%
Nifty 50 17,648.95 17,709.15 17,405.55 0.25%

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स 

paisa reels

आज के सेशन में जिन शेयरों में तेजी रही उसमें बजाज फाइनैंस 4.61 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.51 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.22 फीसदी, एचसीएल टेक 1.85 फीसदी, एनटीपीसी 1.53 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.45 फीसदी, इंफोसिस 1.37 फीसदी, विप्रो 1.11 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. पावर ग्रिड 3.38 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.56 फीसदी, लार्सन 2.11 फीसदी , टाटा स्टील 1.62 फीसदी, एचयूएल 1.55 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.45 की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों को नुकसान

शेयर बाजार भले ही तेजी के साथ बंद हुआ हो. आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को नुकसान हुआ है.  बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 268.60 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बीते सत्र में 269.65 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि निवेशकों को 1.05 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. बीते 3 ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को 11.78 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. 

ये भी पढ़ें 

Union Budget 2023: मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट, होगा लोकलुभावन या मिलेगी विकास को रफ्तार?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *