प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मौसम विभाग IMD के 150 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने कहा कि आईएमडी ने न केवल करोड़ों भारतीयों की सेवा की है बल्कि भारत की वैज्ञानिक यात्रा का भी प्रतीक बना है। पीएम ने यहां 25 मिनट का भाषण दिया। इसमें उन्होंने आईएमडी के विकास और उसके महत्व और चुनौतियो के बारे में भी चर्चा की।
पिछली सरकारों पर पीएम मोदी का निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज मौसम से जुड़ी सारी जानकारी वॉट्सएप पर मिल जाती है। पिछले 10 सालों में कई साइक्लोन आए लेकिन हमने जनहानि को जीरो या सबसे कम करके दिखाया। जबकि पिछली सरकारों में ऐसी प्राकृतिक आपदाओं में हजारों जानें चली जाती थी, उसे नियती कहकर टाल दिया जाता था।
मिशन मौसम लॉन्च हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक क्लाइमेट स्मार्ट राष्ट्र बने इसके लिए हमने मिशन मौसम को लॉन्च किया है। मिशन मौसम Sustainable future और future readiness को लेकर भारत की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।
पीएम ने कहा कि हमारी meteorological advancement की वजह से disaster management capacity build हुई है और इसका फायदा पूरे विश्व को मिल रहा है। आज हमारा Flash Flood Guidance system नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका को भी सूचनाएं दे रहा है। पीएम ने कहा कि आईएमडी के जरिए अर्ली वॉनिंग फॉर ऑल जारी किया गया है। देश की 90 प्रतिशत आबादी तक इसकी पहुंच है। हर किसी को पिछले और आने वाले 10 दिनों की जानकारी मिलती है। पीएम ने कहा कि मौसम की हर भविष्यवाणी व्हाट्सएप पर पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले देश के सिर्फ 10 प्रतिशत किसानों और पशुपालकों को मौसम की जानकारी मिलती थी लेकिन अब ये आकंड़ा 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा कि अब बिजली गिरने की जानकारी भी मोबाइल एप पर मिल जाती है।
मिशन मौसम का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री ने देश को मौसम के प्रति तैयार जलवायु के प्रति स्मार्ट राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ मिशन मौसम की शुरुआत की। पीएम ने 150 रुपये के विशेष स्मारक सिक्के और डाक टिकट भी जारी किए।