नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एकदिवसीय दौरे के दौरान नैनीताल पहुंचे, जहां उन्होंने कैंची धाम में नीम करोली महाराज जी की तपोस्थली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भाग लिया। इस दौरान, स्वच्छता अभियान और श्रमदान का हिस्सा बनते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजनों में भक्तों के साथ बैठकर प्रभु का ध्यान लगाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्वारा कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया। इसके अलावा, नैनीताल जिले के इस एकदिवसीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कई अन्य कार्यक्रमों में भी सक्रियता दिखाई।
सीएम धामी का यह दौरा 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा से पहले देवभूमि को राममय बनाने की तैयारी के संदर्भ में है, जिसपर मंदिरों और धार्मिक स्थलों को बनाने का मैप बनाया जा रहा है।