Haldwani Riots: हल्द्वानी में कर्फ्यू; 90 से ज्याद संदिग्धों को अस्थायी जेल में डाला

हल्द्वानी में प्रशासन द्वारा जिला-स्तरीय कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है। जबकि बनभूलपुरा कर्फ्यू के अंदर आता है, अन्य क्षेत्रों में शिक्षा संस्थान और बच्चों के देखभाल केंद्र सोमवार को पुनः खुलने के लिए तैयार हैं।

हल्द्वानी जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के संबंध में रविवार को आदेश जारी किया है। जनप्रतिनिधि डीएम वंदना ने बताया कि अब बनभूलपुरा थाना क्षेत्र ही कर्फ्यू के अंतर्गत आएगा, जबकि अन्य क्षेत्र कर्फ्यू मुक्त रहेंगे। जोनल मजिस्ट्रेट और कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम एपी वाजपेयी ने बताया कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र को छोड़कर शेष क्षेत्रों में विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार से खुलेंगे।

कुमाऊं विश्वविद्यालय और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) की परीक्षाएं भी सोमवार से शुरू हो जाएंगी। यूओयू के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एलबीएस हल्दूचौड़, एमबीपीजी हल्द्वानी और राजकीय डिग्री कॉलेज रामनगर में यूओयू की परीक्षाएं 12 फरवरी से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

नौ और 10 फरवरी को रद्द हुए पेपर की नई तारीख विश्वविद्यालय की वेबसाइट से उपलब्ध होगी। बता दें कि बृहस्पतिवार को कर्फ्यू के कारण हल्द्वानी क्षेत्र में कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे थे। इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रहे थे।

पुलिस ने हिरासत में रखे गए 90 से अधिक संदिग्धों को अस्थायी जेल में डाला है। पुलिस ने उन सभी के चेहरे सीसीटीवी फुटेज, फोटो, और वीडियो के साथ देखा है और उनसे साक्ष्य जुटा रही है। जेएम प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार, पुलिस 12 टीमों के साथ लगातार धरपकड़ कर रही है और उपद्रवियों और मास्टरमाइंड को जल्दी ही गिरफ्तार करेगी।

पुलिस ने कॉल डिटेल और संदिग्धों के मोबाइल को भी खंगाला है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 150 से अधिक फोटो और वीडियो को मोबाइल से अब तक जुटा लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की कॉल डिटेल भी जांची जा रही है, और पुलिस को कुछ मोबाइल फोन में बरेली, यूपी में रहने वाले लोगों के नंबर भी मिले हैं। इन नंबरों से हिंसा से पहले और बाद में लगातार बातें हुई थीं।

तिकोनिया चौराहे से नैनीताल रोड होते हुए तीनपानी से गौला बाईपास रोड तक कर्फ्यू लगा है। बनभूलपुरा को जाने वाले रास्ते को ताज चौराहे के पास बेरिकेड लगा दिया गया है और ताज चौराहे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। रविवार की दोपहर को, बाजार क्षेत्र के चार-पांच बच्चे चाय लेकर बेरिकेड के पास पहुंचे, और उन्हें बिना किसी रुकावट के वहां से गुजरने दिया गया।

दोपहर में एक स्कूटी पर एक बुजुर्ग दंपती बनभूलपुरा की ओर आए, जिन्हें पुलिस ने रोका और कागज जांचने का कार्य किया। दंपती ने दवाई लाने का पर्चा दिखाया और इसके बाद उन्हें जाने दिया गया। दोपहर में बुर्का पहनी महिलाएं बनभूलपुरा थाने के सामने से होते हुए बाजार की ओर आने लगीं, जिन्हें पुलिस ने रोका और कागज देखने के बाद वापस भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *