G-20 बैठक में उत्तराखंड पहुंचे विदेशी मेहमानों ने दिया ‘योग से निरोग’ रहने का संदेश

G20 Summit: ऋषिकेश के बीटल्स आश्रम में योग-ध्यान कर खुश हुए विदेशी मेहमान, फिर गंगा आरती में हुए लीन

G-20, उत्तराखंड: जी-20 सम्मेलन के लिए आए विदेशी मेहमान बुधवार को राजाजी टाइगर रिजर्व अंतर्गत गौहरी रेंज के चौरासी कुटिया (बीटल्स आश्रम) का दीदार करने पहुंचे। विदेशी मेहमानों ने अचानक बीटल्स आश्रम के भ्रमण की इच्छा जताई।

जिसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में परमार्थ निकेतन आश्रम के सहयोग से चौरासी कुटिया में मेहमानों के स्वागत की तैयारी की। हालांकि बीटल्स आश्रम को देखकर डेलीगेट्स काफी खुश हुए। उन्होंने यहां कुटिया में योग भी किया। इसके बाद उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया।

G-20 बैठक में उत्तराखंड पहुंचे विदेशी मेहमानों ने ‘योग से निरोग’ रहने का संदेश दिया।

चौरासी कुटिया में परमार्थ निकेतन के आचार्यों व ऋषिकुमारों ने शंख ध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच तिलक लगाकर मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद योगाचार्य गंगा नंदिनी त्रिपाठी ने सभी को योगाभ्यास कराया। काफी देर तक डेलीगेट्स आश्रम में रहे और यहां ध्यान भी लगाया।

इस दौरान सभी डेलीगेट्स ने भौतिक योजना पर चर्चा की। जिसमें बुनियादी ढांचे को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में विकसित करने, गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के निवेश को बढ़ावा देने और इसके लिए वित्तीय संसाधन जुटाने आदि पर चर्चा हुई।

इसके अलावा भावी शहरों के समावेशी, टिकाऊ और लचीले विकास पर भी चर्चा हुई। औपचारिक चर्चाओं के बाद प्रतिनिधियों ने ऋषिकेश की समृद्ध संस्कृति, सौंदर्य और मनोरम प्राकृतिक परिदृश्यों का आनंद लिया। इसके बाद सभी त्रिवेणी घाट के लिए रवाना हुए।

गंगा आरती में शामिल होकर विदेशी मेहमान आध्यात्म, संस्कृति और आतिथ्य में लिन हो गए। सभी मेहमानों ने मां गंगा की आरती की और गंगाजल का आचमन किया। वहीं आरती के उस खूबसूरत पल की वीडियो और तस्वीरें भी ली गईं।

बुधवार शाम करीब 6:30 बजे डेलीगेट्स का काफिला त्रिवेणी घाट पहुंचा। यहां सभी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। मेहमानों को तिलक कर हाथों में कलावा भी बांधा गया।

करीब एक से डेढ़ घंटे तक गंगा आरती चलती रही। जिसमें सभी मेहमान लीन हो गए। कई डेलीगेट्स ने उत्सुकतापूर्वक आरती के बारे में सवाल भी किए। इसके बाद सभी ने रात्रिभोज का आनंद उठाया। गंगा आरती के बाद विदेशी मेहमानों को गंगाजली, रुद्राक्ष की माला भेंट की गई। इस दौरान उन्हें भीमल के रेशे से तैयार एक छोटा हैंडबैग भी भेट किया गया।

इस प्रकार, जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों ने उत्तराखंड के गौहरी रेंज में स्थित चौरासी कुटिया (बीटल्स आश्रम) का दौरा किया और पश्चिमी आदर्शों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने गंगा आरती में भी भाग लिया और ऋषिकेश की संस्कृति और प्राकृतिक परिदृश्यों का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *