वर्षाजनित हादसों में हिमाचल में 10, पश्चिमी यूपी में तीन, पंजाब में दो और उत्तराखंड में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को भी बारिश का कहर जारी रहा। वर्षाजनित हादसों में हिमाचल में 10, पश्चिमी यूपी में तीन, पंजाब में दो और उत्तराखंड में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
बारिश से मुरादाबाद के गांव धनारी में मकान की छत गिरने से पिता-पुत्री की मौत हो गई जबकि बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। वहीं बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव इस्माइलपुर अल्लैपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच बारिश ने कहर बरपाया। राज्य में एक बच्चे समेत दस लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग लापता हैं। शिमला के बल्देयां में एक दंपती की मौत हुई जबकि जुन्गा में पांच साल के बच्चे, मंडी में नाना-दोहती, ताई-भतीजी समेत सात की मौत हुई है।
उत्तराखंड: नौ घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
देवप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के समीप भारी मलबा आने से करीब नौ घंटे बंद रहा। लोनिवि के कार्मिकों की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया गया। इसके अलावा हाईवे ऋषिकेश से महादेव चट्टी, धौलधार में भी कुछ देर यातायात बाधित रहा। देवप्रयाग से दो किमी आगे आए मलबे से ऋषिकेश व श्रीनगर की ओर से आए वाहन फंसे रहे।