शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों को छूने का काम हमेशा से किया है। उनकी जवान को अभी भी देखने के लिए करोंड़ो फैंस लगातार सिनेमाहॉल पर देखने पहुंच रहे हैं। वहीं यह साल उनके लिए यह बेहद खास रहा है। उनकी फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर हो गईं हैं, और अब ‘दुनकी’ भी करोड़ों में खेल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘डंकी’ ने सात दिनों में भारत में 151.26 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जिससे यह फिल्म सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को पीछे छोड़ चुकी है। यह कहना गलत नहीं होगा की खान के फैंस ने उन्हें इस साल झोली भर कर प्यार लुटाया है।
कलेक्शन का मुक़ाबला:
‘डंकी’ ने 8 दिनों में 2.34 करोड़ का कारोबार किया है और कुल कलेक्शन में 152.05 करोड़ रुपए पहुंच गई है। तो वही सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने वर्ल्डवाइड 463 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। ‘टाइगर 3’ ने पहले हफ्ते में भारत में 188.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। तो वही ‘डंकी’ ने ओवरसीज मार्केट में 133 करोड़ रुपए का कारोबार किया हैं, जबकि ‘टाइगर 3’ ने 120.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
फिल्में ओवरसीज मार्केट में:
‘डंकी’ के हफ्तेभर के कलेक्शन से यह साबित होता है कि शाहरुख खान की फिल्में ओवरसीज मार्केट में भी दमदार हैं और उनका जलवा सलमान की ‘टाइगर 3’ को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा है। दुनकी में शाहरूख के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, दीया मिर्जा और विक्की कौशल ने काम किया हैं।
इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया हैं। राजकुमार हिरानी मंजे हुए डायरेक्टर में से एक हैं, जिनके साथ बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा आज की डेट में काम करना चाहता है।