Entertainment news: यामी गौतम की फिल्म ‘ओमाईगॉड-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए धूम मचाई थी। इस फिल्म में यामी की एक्टिंग को भी बड़ा सराहा गया। यामी गौतम, जिन्होंने टीवी के क्षेत्र से अपने करियर की शुरुआत की थी. यामी का पहला सीरियल ‘चांद के पार चलो’ (2008) था जो उस वक्त एनडीटीवी इमैजिन चैनल पर आता था. टीवी पर अपने शानदार अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद उन्होंने बड़े पर्दे का रूख किया. जहां आज वह फिल्म जगत सबसे बेहतरीन हीरोइन्स में गिना जाता है। यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से 2021 में शादी की है।
कलर्स चैनल पर शुरू हुए करियर का सफर
बता दें कि साल 2009 में कलर्स चैनल पर शुरू हुआ शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ में यामी गौतम ने लीड रोल किया था। इस सीरियल में उन्होंने गौतम खन्ना के साथ रोमांस किया था और शो ने उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया। उसके बाद यामी ने बॉलीवुड में अपने पैर जमाने का फैसला किया और उन्होंने ‘विकी डोनर’ फिल्म के साथ अपने फिल्मी करियर की उड़ान भरी. जिसमें आयुष्मान खुराना भी थे। ये दोनों की ही पहली फिल्म थी, जिसमें दोनों की अदाकारी को खाफी सराहा गया था.
करियर तेजी से बढ़ता रहा
इसके बाद उनका करियर तेजी से बढ़ता रहा है। यामी ने जून 2021 में डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की, जोकि उनके साथ लगभग 2 सालों से डेटिंग कर रहे थे। उनकी शादी कोरोना महामारी के बाद हुई और यह उनके जीवन का एक नया अध्याय है.
बॉलीवुड की कई सुपहिट फिल्में
यामी की झोली में बॉलीवुड की कई सुपहिट फिल्में रही है. जिनमें 2019 में सुनहरे पर्दे पर रिलीज हुई उरी में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. जिसमें उन्होंने एक रॉ ऐजेंट का काम किया था.