चित्रदुर्ग, कर्नाटक: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां जोरो पर है I कांग्रेस से लेकर बीजेपी और तमाम क्षेत्रीय दल चुनाव प्रचार में लगे हुए है I इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पहुंचे और वहां पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया I
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के ‘अमृतकाल’ में कनार्टक का ये पहला चुनाव है I ये चुनाव कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है, ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 सालों में कर्नाटक विकास की किस उंचाई पर होगा I कर्नाटक को हमें विकसित भारत की ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है, इसलिए बीजेपी सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार को लाना है I
पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रदेश बीजेपी टीम को, कर्नाटक बीजेपी के नेतृत्व को आज मैं सार्वजनिक रूप से बहुत-बहुत बधाई देता हूं, कल जो उन्होंने संकल्प पत्र घोषित किया है, ये बहुत ही अच्छा संकल्प पत्र लेकर आए हैं I इसमें कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का रोड मैप है I इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है और इसमें महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है I
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है I कांग्रेस और जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं, ये दोनों परिवारवादी हैं, दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं I इन दोनों दलों की प्राथमिकता कर्नाटक का विकास नहीं है I बता दें इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के एक पारंपरिक वाद्य यंत्र पर अपना हाथ आजमाया I