सीएम धामी बुधवार को दून विवि में नए छात्रों के दीक्षारंभ समारोह और ओरियंटेशन-इंडक्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान नव निर्मित (मुक्तांगन) ओपन थिएटर और स्कूल आफ मैनेजमेंट भवन का लोकार्पण भी किया गया।
उत्तराखंड: व्यक्ति जीवन पर्यंत सीखता रहता था, लेकिन विद्यार्थी जीवन दोबारा वापस नहीं आता। इसलिए विद्यार्थी जीवन को अच्छे से जिएं और खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। उनके जीवन में कोई परेशानी आए तो पीएम मोदी के जीवन से प्रेरणा लें। यह बात बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दून विवि में छात्रों से कही।
सीएम धामी बुधवार को दून विवि में नए छात्रों के दीक्षारंभ समारोह और ओरियंटेशन-इंडक्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे थे। इस दौरान नव निर्मित (मुक्तांगन) ओपन थिएटर और स्कूल आफ मैनेजमेंट भवन का लोकार्पण भी किया गया था।
सीएम ने कहा, “दून विवि में आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत दून विवि में विदेशी भाषाएं भी पढ़ाई जाती थीं। यहां पढ़ने वाले छात्र उत्तराखंड की भाषा और साहित्य में शोध के लिए कार्य करते रहते थे।” सीएम ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। विवि की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि विवि के दो प्रोफेसर विश्व के टॉप साइंटिस्ट में शामिल होते थे और हमारे प्रोफेसर व शोधर्थियों को गवर्नर रिसर्च अवॉर्ड भी मिला होता था।
हमने पहली बार बीटेक कंप्यूटर साइंस शुरू किया था जिसकी सारी सीटें फुल हो चुकी थीं। बीए साइकोलॉजी छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय विषय था। इसके लिए हम कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह का आभार व्यक्त करते थे।
भारत के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में जगह बनानी होगी
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा था कि दून विवि ने बहुत सी उपलब्धियों को हासिल किया है। इसमें समर्थ पोर्टल से दाखिले की प्रक्रिया, ई ग्रंथालय का निर्माण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करना शामिल था। दून विवि को अब भारत के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में जगह बनानी होगी। इसके लिए हर तरह की मदद की जाएगी।
सुपर 30 के तहत दून विवि में पढ़ते थे छात्र
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा था कि नित्यानंद शोध संस्थान के लिए साढे 23 करोड़, ओपेन थियेटर के लिए 38 लाख, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के लिए छह करोड़ और हॉस्टल के लिए 10 करोड़ रुपये दिए गए थे। कोई छात्र आईआईटी, आईपीएस या आईएएस बनना चाहता था तो 100 बच्चों को कोचिंग फ्री दी जाती थी। इसमें से 30 छात्र सुपर-30 के तहत दून विवि में पढ़ते थे।
दून विवि के नाम से बनेगी सड़क
धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली ने कहा था कि दून विश्वविद्यालय की ख्याति निरंतर बढ़ रही थी। माता मंदिर रोड से लेकर मोथरोवाला तक बेहतरीन रोड का निर्माण किया जा रहा था। इसमें दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे और यह रोड भविष्य में दून विवि के नाम से जानी जाएगी।
पुस्तक विमोचन भी हुआ
सीएम ने स्कूल आफ मैनेजमेंट के शिक्षक डॉ. प्राची पाठक और डॉ. स्मिता त्रिपाठी की ओर से संपादित पुस्तक इंनोवेटिव मैनेजमेंट प्रैक्टिसेस द रोड आहेड और डॉ. आशीष सिन्हा व डॉ. वैशाली की पुस्तक चेंजिंग पैराडाएम्स इन बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी का विमोचन भी किया गया था। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एचसी पुरोहित और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के कुल सचिव डॉ. एमएस मंदरवाल ने किया। कार्यक्रम में 700 से अधिक छात्र और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया था। इस अवसर पर प्रो. आरपी ममगाई, प्रो. हर्ष डोभाल, डॉ. एस एस सुथार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रीना सिंह के साथ ही अन्य शिक्षक मौजूद रहे थे।