बरसात की रात, शहीद, हक़ीक़त, मुगल-ए-आज़म से जुड़ी दुर्लभ कलाकृतियों को नीलामी के लिए deRivaz & Ives ने की पहल।
स्वतंत्रता दिवस का जश्न था, जब एक ख़बर सामने आई, जिसने सिनेमा की दुनिया के प्रेमियों के दिलों को छू लिया। ‘बरसात ऐंड भारत’ नामक नीलामी में, deRivaz & Ives ने एक विशेष घोषणा की, जिसमें कई मूल्यवान कलाकृतियों की नीलामी हुई। आप भी इस नीलामी की ऑनलाइन प्रक्रिया में भागीदारी ले सकते हैं। यह नीलामी 15 अगस्त से 19 अगस्त, 2023 तक www.derivaz-ives.com वेबसाइट के माध्यम से आयोजित की गई थी। इसमें कई प्रमुख क्लासिक फ़िल्मों और फ़िल्मी सीन्स से जुड़ी कलाकृतियों और स्मृति चिह्नों की अनूठी नीलामी हुई थी। आपको बताइए, आपने किस पर दांव लगाने का निर्णय लिया था?
इस नीलामी की बुकलेट में ‘बरसात’, ‘शहीद’ के विभिन्न रूप, ‘बरसात की रात’, ‘नया दौर’, ‘मदर इंडिया’, ‘मुगल-ए-आज़म’, ‘दिल तेरा दीवाना’ आदि फ़िल्मों की अनूठी कलाकृतियों का एक दर्शन मिलता है।
मनोज कुमार की फ़िल्मों से जुड़े सामग्री की एक ख़ास श्रेणी में नीलामी हुई थी, जबकि एम. एफ़. हुसैन ने ‘मुगल-ए-आज़म’, ‘इक़बाल’, ‘देवदास’, ‘मीनाक्षी’ और ‘गजगामिनी’ की कलाकृतियों पर विशेष फ़ोकस किया था।
इस नीलामी में सुनील दत्त, वहीदा रहमान, किशोर कुमार, मधुमति, प्रेम धवन आदि के कलाकारों के 30 से ज़्यादा जीलेटिन प्रिंट्स उपलब्ध थे। ये तस्वीरें उन दिनों की थीं, जब ये कलाकार 1960 के दशक में सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवानों के मनोरंजन के लिए गए थे।
deRivaz & Ives द्वारा ‘बरसात ऐंड भारत’ के पहले दौर को लेकर नेविल तुली ने कहा, “यह नीलामी हिंदी फ़िल्मों के स्मृति चिह्नों के नए भारतीय बाज़ार की शुरुआत है। 80वें साल में सत्यजीत रे और अमिताभ बच्चन से जुड़ी नीलामी और 100वें साल में राजकपूर और देव आनंद की स्मृति चिह्नों की नीलामी भी आने वाले सप्ताहों और महीनों में होगी। इसी तरह, हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों से संबंधित नीलामी भी शुरू होगी। यह बाज़ार विश्वभर में भारत की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है।” नेविल तुली deRivaz & Ives के प्रमुख मेंटर भी हैं, जो पिछले कई सालों से नीलामी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हैं।
www.derivaz-ives.com के माध्यम से आयोजित होने वाली नीलामी 15 अगस्त से 19 अगस्त, 2023 के बीच भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 8.30 बजे (IST) तक चली चलेगी।